धनबाद, मई 21 -- भौंरा। सुदामडीह थाना बस्ती में पिछले 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। यहां की 60 घरों में रहने वाले लोग पानी के लिए काफी परेशान है। लोगों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा हमेशा आश्वासन दिया जाता रहा है। आखिरकार बुधवार की सुबह लोगों का आक्रोस उभर गया। लोगों ने सुदामडीह रेलवे साइडिंग का ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया है। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि केवल वाल्व खराब होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जब तक उन लोगों को पानी नहीं मिलेगा तब तक ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...