बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- पानी के लिए सड़क पर उतरे सिपाह के लोग, घंटों जाम रहा एनएच-20 लोगों ने कहा-हमारे ही मोहल्ले में बोरिंग और हम ही हैं प्यासे 6 महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे सैकड़ों लोग बोले-सिपहा की बोरिंग से दूसरे मोहल्लों में जा रहा पानी, हमारे घरों के सूखे पड़े हैं नल फोटो: सिपाह पानी : बिहारशरीफ के सिपाह मोहल्ले में शुक्रवार को पानी की मांग को लेकर बाल्टी-बर्तनों के साथ प्रदर्शन करतीं महिलाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जब हमारे गांव में ही इतना बड़ा बोरवेल हुआ, तो हमारे घरों के नल क्यों सूखे हैं। हमारे हिस्से का पानी दूसरे मोहल्लों को क्यों दिया जा रहा है। इन्हीं सवालों के साथ शुक्रवार को शहर के सिपाह (वार्ड 49) मोहल्ले के सैकड़ों लोगों के सब्र का बांध टूट गया। पिछले छह महीने से बूंद-बूंद पानी को तरस रही महिलाएं और पुरुष हा...