मधुबनी, जुलाई 15 -- मधुबनी,निज संवाददाता। तेज धूप और नीचे लुढ़कते जलस्तर ने शहरवासियों को पानी के लिए मोहताज बना दिया है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पेयजल की किल्लत को लेकर सोमवार को वार्ड 38 की महिलाओं ने बसुआरा चौक के पास मुख्य सड़क पर खाली बर्त्तन लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर टाउन प्लानर मो. अदनान ने टैंकर से पानी की सप्लाई करने का निर्देश दिया और पानी की आपूर्ति तत्काल टैंकर से करने का आश्वासन लोगों को दिया। इसके बाद जाम खत्म किया गया। पानी की समस्या को लेकर यहां के लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम के गठन का तीसरा साल चल रहा है, लेकिन यहां पर अब तक हर घर नल-जल योजना की बदहाली दूर नहीं हो सकी है। इसका नतीजा यह है क...