धनबाद, फरवरी 22 -- अलकडीहा। पिछले एक सप्ताह से पीट वाटर की समस्या झेल रहे लोदना व आसपास के ग्रामीणों का ग़ुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। जनता श्रमिक संघ के बैनर तले ग्रामीण लोदना चेकपोस्ट ग्रांउड के समीप आउटसोर्सिंग स्थल पहुंच गए। ट्रांसपोर्टिंग मार्ग जाम कर धरना पर बैठ गए। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।सूचना पाकर सुश्री आउटसोर्सिंग कम्पनी के साइड इंचार्ज सांई रेड्डी पहुंच गए। आंदोलनकारियों से वार्ता की। लेकिन बात नहीं बनी। ग्रामीणों का कहना था कि पहले महाप्रबंधक को यहां बुलाया जाए। इसके बाद ही कुछ सोचा जायेगा। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों को जयरामपुर कोलियरी कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया। समझौता हुआ कि रविवार तक मोटर लाकर पानी चालू कराने का काम किया जायेगा। इसके अलावे पांच टैंकर से क्षेत्र के लोगों को छः माह तक पानी देने का काम किया...