भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। पानी नहीं मिलने से परेशान वार्ड नंबर 35 (भीखनपुर) के लोगों ने गुरुवार को पंप हाउस में ही ताला जड़ दिया। लोगों का कहना था कि कई बार पानी नहीं मिलने की शिकायत नगर निगम में की गई, लेकिन उनकी शिकायतों पर संज्ञान नहीं लिया गया। लाचार होकर यह कदम उठाना पड़ा। बहरहाल जब लोगों ने पंपिग हाउस में ताला जड़ा तो वार्ड 34 में भी जलापूर्ति ठप हो गई। यह मामला बुधवार रात करीब 10 बजे का है। ताला लगने के बाद अगले दिन यानी गुरुवार को दिन में 11 बजे तक पूरे इलाके में पानी की सप्लाई ठप रही। पंप हाउस के ऑपरेटर ने इसकी जानकारी नगर निगम के जलकल शाखा को दी। इसके बाद कर्मचारी बलराम सिंह मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर पंपिंग स्टेशन को दोबारा शुरू किया। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे लोग सड़क पर प्रदर्...