गिरडीह, जून 15 -- गिरिडीह। एक महीने से जल संकट से त्रस्त सदर प्रखंड के योगीटांड़ एवं सात नंबर की महिलाओं का सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। योगीटांड़ चानक से पेयजलापूर्ति बंद रहने से इस भीषण गर्मी में परेशानी झेल रही स्थानीय महिलाएं शनिवार को नगर निगम प्रशासक एवं सीसीएल प्रबंधन के पास पहुंची और पानी के समस्या समाधान के लिए गुहार लगाई। सबसे पहले योगीटांड़ व 7 नंबर की महिलाएं शनिवार को सीसीएल प्रबंधन कार्यालय बनियाडीह पहुंची। यहां पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा से मुलाकात कर पानी समस्या के समाधान की मांग की। महिलाओं ने कहा कि पिछले एक महीने से योगीटांड़ चानक से पानी की आपूर्ति बंद है। मोटर पंप खराब रहने से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस वजह से उनलोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि किसी तरह से इधर-उधर से पानी का जुगा...