बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में पानी के लिए मरीजों व तीमारदारों की लंबी कतार लग रही है। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से स्थापित तीन वॉटर कूलर खराब होने से मरीजों और तीमारदारों के लिए पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है। भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। तापमान में वृद्वि होने से लोगो को गर्मी और उमस से बेहाल है। ओपीडी के पास लगे वॉटर कूलर से सैकड़ों मरीज व तीमारदार को राहत मिलती है। वॉटर कूलर खराब होने से इमरजेंसी के सामने एक हैडपंप के सहारे मरीज व तीमारदारों की प्यास बुझ रही है। गॉयनी विभाग के पास लाखों के बजट से बना वॉटर कूलर शोपीस बनकर रह गया है। पुरानी इमरजेंसी के पास लगा वॉटर कूलर वर्षों से बंद प...