धनबाद, फरवरी 21 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौरा में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर भौरा के लोगों ने प्रबंधन के विरोध में मोर्चा खोलते हुए गुरुवार को भौरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और क्षेत्रीय कार्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाज़ी की। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लोगों ने एक जुलूस निकालकर भौरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि प्रबंधन जानबूझ कर भौंरा में पेयजल समस्या उत्पन्न कर रहा है। पूर्व में पेयजल की सप्लाई प्रतिदिन दो समय होती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पानी सिर्फ रात को दो बजे से चलाई जा रही है। अगर लोगो को पेयजल चाहिए तो उन्हें रात भर जागना पड़ता है। अन्यथा उन्हें पानी नहीं मिलगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पेयजल समस्या का समाध...