बागेश्वर, अप्रैल 28 -- बागेश्वर, संवाददाता पीने के पानी के लिए कपकोट तहसील के पुड़कुनी गांव के लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि योजना से 30 परिवार व दो स्कूल जुड़ें है। अब पानी के अभाव में सभी लोग परेशान हैं। यदि योजना से जल्द पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के बाद धरना देंगे। तारा सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को वाहनों में बैठकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत वर्ष आपदा से उनकी गांव में बनी पेयजल योजना ध्व्सत हो गई। उसके बाद विभाग ने अस्थायी व्यवस्था की। योजना से बने चैंबर पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। योजना से गांव के 30 परिवार व एक जूनियर हाईस्कूल तथा एक प्राथमिक विद्यालय जुड़ा है। पानी के अभ...