धनबाद, सितम्बर 3 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह बंगाली कोठी में पिछले 20 दिनों से दैनिक कार्यो के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगो ने पानी की मांग को लेकर मंगलवार को सुदामडीह इजे एरिया के परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पीओ अनिल कुमार को कार्यालय में बंद कर दिया। स्थानीय लोग जबतक पानी नही मिलता तबतक गेट न खोलने पर अड़ गए। जहां घण्टो हो हल्ला के बाद पीओ अनिल कुमार ने एक सप्ताह के अंदर सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति करने तथा जबतक पानी चालू नही होता तबतक प्रतिदिन 3 टैंकर पानी लोगो को उपलब्ध कराने की लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद स्थानीय शांत हुए। स्थानीय लोगो ने कहा कि बंगाली कोठी में प्रबंधन द्वारा दैनिक कार्यो के लिए खदान का जमा पानी को दैनिक कार्यो के लिए सप्लाई की जाती थी। वही खदान में अधिक...