बिहारशरीफ, जून 30 -- पानी के लिए पथरैटा के ग्रामीणों ने नगर परिषद कार्यालय में दिया धरना कहा, आधे टोले के घरों में पहुंचता नल-जल का पानी दूसरे टोले से पानी लाकर बुझानी पड़ रही है प्लास फोटो 30 शेखपुरा 03 - नगर परिषद कार्यालय परिसर में सोमवार को धरना देते पथरैटा के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले छह माह से पानी की समस्या से परेशान पथरैटा मुसहरी टोले के लोगों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। काफी संख्या में महिला और पुरुष नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और ताला लटके एग्जीक्यूटिस अफसर के चैंबर के समीप धरना पर बैठ गये। कार्यालय परिसर में धरना देने के कारण अफरा-तफरी का महौल बन गया। करीब दो घंटे बाद प्रधान लिपिक रंजीत कुमार द्वारा एक सप्ताह पाइप बिछाकर महादेव नगर से पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर लोग शांत हुए और धरना समाप्त ...