वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। तपिश भरे दिन में पानी ही सहारा है लेकिन वह भी मयस्सर नहीं हो रहा है। ट्यूबवेल से सप्लाई प्रभावित होने से कई परिवारों को भटकना पड़ रहा है। लल्लापुरा में सबमर्सिबल से पानी लेने के लिए लोगों को पड़ोसियों के दरवाजे पर लाइन लगानी पड़ रही है। यहां ट्यूबवेल से प्रेशर कम होने के कारण कई परिवारों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बाल्टी लेकर देर तक इंतजार किया। जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मेराज अहमद ने कहा कि जलकल विभाग में शिकायत की गई है लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। सुंदरपुर राजभर बस्ती में दूषित जलापूर्ति हो रही है। जिससे 100 से अधिक परिवारों को दिक्कत है। स्थानीय निवासी रवि, सूरज ने कहा कि नगर आयुक्त, जलकल जीएम, जलकल सचिव, एक्सई...