अल्मोड़ा, नवम्बर 4 -- रानीखेत। बयेडी पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर धूराफाट के ग्रामीणो का क्रमिक अनशन नवे दिन में प्रवेश कर गया है। ग्रामीणों ने कहा कि चार साल से योजना का काम चल रहा है, अभी तक मात्र 40 प्रतिशत कार्य हुआ है। कहा कि अनशन में बैठने के बाद आईवेल के लिए खनन विभाग कि मंजूरी भी मिल जाती है, बगैर अनशन में बैठे यदि विभाग पहले स्वीकृति दे देता तो काम भी आगे बढ जाता। पानी कि किल्ल्त भी दूर हो जाती।ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि उन्हें विभागों के आश्वासनों पर कतई विश्वास नहीं है। ज़ब तक अच्छी तरह से काम शुरू नहीं होता तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। नवे दिन पूरन चंद्र पांडेय, दीप चंद्र, लच्छी राम, उमेश चंद्र, हेमा पांडेय आदि अनशन पर बैठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...