धनबाद, नवम्बर 13 -- पंचेत, प्रतिनिधि पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों और मजदूरों ने बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दहीबाड़ी कोलियरी का कामकाज किया बाधित। बसंतीमाता तीन तल्ला कॉलोनी, आम तल्ला, कुंभकार बस्ती, न्यू कॉलोनी सहित जमादही पंचायत के पांच हजार आबादी क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से जलापूर्ति है बाधित। बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दहीबाड़ी कोलियरी खदान से होता है जलापूर्ति।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...