बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- पानी के लिए तसला-बाल्टी लेकर बगाही टोले की महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट कहा, एक साल से पानी की आपूर्ति बंद, एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी डीएम ने दिया आश्वासन, एक सप्ताह के अंदर निर्बाध होगी पानी की आपूर्ति फोटो 19 शेखपुरा 01 - बाल्टी के साथ कलेक्ट्रेट के गेट पर सोमवार को नारेबाजी करतीं महिलाएं शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले एक साल से पानी की किल्लत झेल रहे डीहा पंचायत के बैकठपुर गांव के बगाही टोले की महिलाओं का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। तसला-बाल्टी लेकर महिलाएं कलेक्ट्रेट का घेराव करने शेखपुरा पहुंच गईं। बाद में डीएम शेखर आनंद ने महिलाओं की समस्याएं सुनी और एक सप्ताह में बगाही टोले में निर्बाघ पानी की आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं का आक्रोश शांत हुआ। डीएम से मिलकर कलेक्ट्रेट बाहर नि...