सहारनपुर, सितम्बर 11 -- शहर की खाताखेड़ी स्थित संगम विहार कॉलोनी इन दिनों पानी के संकट और विभागीय लापरवाही की दोहरी मार झेल रही है। कॉलोनी में लगी सार्वजनिक पानी के मोटर पंप में लंबे समय से लीकेज की समस्या बनी हुई है, जिस कारण घरों में पानी पहुंचने में असमर्थ है और लोग पानी के लिए तरस रहे है। मोटर की लीकेज के कारण सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे घरों की नींव तक खतरे की जद में आ चुकी है। स्थानीय निवासी इब्राहिम का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार शिकायतें कीं, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय निवासी हसीन का कहना है कि पानी का संकट तो है ही, लेकिन उससे बड़ा संकट अब हादसों और मकानों की सुरक्षा को लेकर है। लीकेज से बहता पानी न केवल सड़क को खराब कर रहा है, बल्कि घरों की नींव को भी खोखला कर रहा है।...