मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एक माह से अधिक से जलसंकट की समस्या झेल रहे लोगों ने मंगलवार को वार्ड 47 की पार्षद राजकुमारी देवी के घर का घेराव किया। शास्त्रीनगर स्थित पार्षद के घर पर आक्रोशित भीड़ ने आधे घंटे से ज्यादा हंगामा किया। वे जलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं होने का कारण पूछ रहे थे। गुस्साए लोगों ने समस्या के समाधान को लेकर डीएम व नगर आयुक्त से मुलाकात करने और बात नहीं होने पर खादी भंडार चौक पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी। पार्षद व अन्य ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल गुप्ता ने कहा कि प्रभावित इलाके में जलापूर्ति पाइपलाइन जरूरी है। इसको लेकर निगम की टीम ने सर्वे कर करीब आठ किमी इलाके को चिन्हित किया है। इसके बावजूद देरी हो रही है। वार्ड पार्षद के मुताबिक समस्या व लोगों के आक्रोश क...