धनबाद, जून 2 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। जयरामपुर, बीआर कंपनी, पुराना एरिया आफिस,भैंस मोड़, दूर्गा मंदिर, आटा चक्की पांच नंबर आदि क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप्प है। इस तपती गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। रविवार को बीआर कंपनी जयरामपुर के लोगों का सब्र का धैर्य टूट गया और रोड जाम कर दिए। जिससे ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित होने पर परियोजना प्रबंधक शांतनु सील ने लोगों से बात कर दो दिन बाद पानी देने के आश्वासन दिया। उसके बाद रोड जाम हटाया गया। रोड जाम करीब तीन घंटे तक रहा। मौके पर विकास सिंह रवि सिंह लालू प्रसाद यादव अक्षय पासवान गुड़िया ठाकुर शारदा देवी गुड़िया देवी, शारदा देवी, रीता देवी, बसंती देवी ,समर देवी, अनिल पासवान, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...