बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- पानी के लिए खाली बर्तन लेकर रजौरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन रजौरा व धरमपुर में पिछले कई दिनों से पानी के लिए मचा है हाहाकार ग्रामीणों ने कहा, कई बार की गयी शिकायत, समस्या अब भी जस की तस फोटो 30 शेखपुरा 01 - पानी के लिए बुधवार को प्रदर्शन करते रजौरा गांव के ग्रामीण। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शहरी व ग्रामीण इलाको में निर्बाध जलापूर्ति करने के डीएम के आदेश को विभाग के ही लोग पलीता लगा रहे हैं। नल-जल योजना ठप रहने से चेवाड़ा के रजौरा और सदर प्रखंड के धरमपुर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हाल यह है कि सुबह से लेकर शाम तक रजौरा गांव के लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं। शिकायत के बाद भी जले मोटर की मरम्मत नहीं होने से भड़के ग्रामीणों ने बुधवार को पानी टंकी के पास खाली बर्तन लेकर जमकर नारेबाजी की...