गंगापार, अप्रैल 22 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील मुख्यालय पर पानी की समस्या बरकरार है। मंगलवार को पानी की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम बारा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार तहसील मुख्यालय के दक्षिण घुरमी रोड पर मजार तक जल निगम की पाइप लाइन ध्वस्त हो गई है। इससे पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। बस्ती में लगे सभी इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हो चुके हैं।लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं। एसडीएम बारा संदीप तिवारी ने अवर अभियंता जल निगम को तुरंत पानी की समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिया है।इस अवसर पर सुख लाल केसरवानी , राहुल यादव, आशीष कुमार, सरिता गुप्ता,राज कुमार,मुन्ना लाल, प्रदीप कुशवाहा आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...