बोकारो, नवम्बर 8 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो प्रखंड के बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी व कुरपनिया में गंभीर पेयजल संकट को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को संडे बाजार में बोकारो थर्मल जरीडीह मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया। इससे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रुक गई। जानकारी मिलने के बाद गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह जवानों के साथ पहुंचे और समझाया और सीसीएल प्रबंधन से इस बाबत वार्ता कराने तथा तत्काल पहल करने की बात कही जिसके बाद लोग शांत हुए फिर खासमहल कोनार परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से वार्ता की गई। उन्होंने जल्द से जल्द हर संभव पेयजल संकट को दूर करने की बात कही। बेरमो प्रखण्ड कांग्रेस पार्टी महासचिव मुन्ना सिंह व अविनाश सिन्हा ने कहा कि चार नंबर, फ्राइडे बाजार, सन्डे बाजार, कुरपनिया व गा...