गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। पालम विहार कॉलोनी में पानी के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने की जरूरत है। इस सिलसिले में पालम विहार रेजिडेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। एसोसिएशन के प्रधान राजन सागर के मुताबिक पालम विहार गुरुग्राम की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शामिल है। 650 एकड़ में विकसित इस कॉलोनी में करीब 40 हजार लोग रहते हैं। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का स्टेशन बनने के बाद इस कॉलोनी में लोगों की संख्या में और अधिक इजाफा हो जाएगा। उनके मुताबिक जनसंख्या के अनुसार इस कॉलोनी में पानी की सप्लाई कम है। इस वजह से गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। टैंकर मंगवाने की जरूरत पड़ जाती है। उन्होंने मांग की कि इस कॉलोनी में पानी का नया बूस्टिंग स्टेशन तैयार किया जाए। इसके अतिरिक्त एफ ब्लॉक के ओवरहेड टैं...