गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने बिना मीटर वाले घरों से 50 फीसदी तक पानी की दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अलावा जिन घरों में पानी के मीटर लगे हुए हैं उन घरों के लिए निगम ने 20 फीसदी दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को अनुमति के लिए भेज दिया है। नगर निगम की तरफ से शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में पानी और सीवर शुल्क में संशोधन करने की मंजूरी मांगी गई है। यह प्रस्ताव नगर निगम द्वारा जीएमडीए को थोक जल आपूर्ति के लिए हर माह किए जाने वाले दस करोड़ रुपये के भुगतान और निगम द्वारा हर माह वसूल किए जाने वाले चार करोड़ रुपये पानी के बिलों के बीच आए अंतर के बाद निगम ने यह निर्णय लिया है। बिना मीटर वालों से अभी तक निगम की तरफ पांच रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से वसूल किय...