बोकारो, अगस्त 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पिछले दो माह से लगातार हो रही बारिश से पानी के तेज बहाव से जेबरा गांव की सड़क खोखली हो गई है। इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो कभी भी बड़ी घटना हो हो सकती है। इस संबंध में जेबरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान जेबमी गांव की ग्रामीण सड़क अंदर ही अंदर पूरी तरह से खोखली हो चुकी है। इस खोखले और जर्जर सड़क को बनाने की दिशा में पहल नहीं की गई तो एक बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी तो जेबरा, ओरदाना, अच्छैया व झिरके गांव का संपर्क जेबरा गांव से पूरी तरह से कट जायेगा। जेबरा गांव आने के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना होगा। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से इस पथ का जीर्णोद्धार कराने की गुहार लगाई है। क्या है मामला: ब...