जमुई, अगस्त 4 -- गिद्धौर। प्रखंड में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जहां नदियां उफान पर है तो वहीं बहुत जगह आहार, बांध टूट गया है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इधर बारिश के कारण कोल्हुआ पंचायत के कोल्हुआ घनश्याम बाबा रोड का पुलिया पानी के तेज बहाव में टूट गया। जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि लगातार तीन दिनों से जारी बारिश के कारण कोल्हुआ गांव से घनश्याम बाबा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर बन रही पुलिया पानी में बह गई। ग्रामीणों ने बताया कि घनश्याम बाबा मंदिर में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मेला लगने के कारण भीड़ रहती है । हजारों लोग पूजा के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया के पुननिर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...