लखनऊ, जनवरी 14 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ बैठक की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल कहा कि बिना कनेक्शन के भेजे जा रहे लाखों रुपये के पानी के बिल पूरी तरह अव्यावहारिक हैं। उन्होंने इन फर्जी बिलों के आधार पर जारी आरसी को तत्काल निरस्त करने और ब्याज व अर्थदंड माफ कर किश्तों में भुगतान की सुविधा देने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर गृहकर के बिल बढ़ाकर भेजे जाते हैं ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश बनी रहे। उन्होंने माँग की कि बिजली यूनिट की तरह गृहकर निर्धारण की प्रक्रिया भी पारदर्शी होनी चाहिए। व्यापारियों को नोटिस के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर धन उगाही करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर दंडा...