कानपुर, दिसम्बर 12 -- महाराजपुर में एक स्कूल प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि बीच रास्ते में पड़े पानी के पाइप में कार चढ़ जाने पर होमगार्ड के बेटे ने प्रबंधक से हाथापाई की। साथ ही स्कूल बंद करा देने की धमकी दी। पीड़ित ने महाराजपुर थाने में मामले की शिकायत की है। महाराजपुर के पुरवामीर निवासी यशपाल सिंह के अनुसार उनका डोमपुर में बीएस शिक्षा निकेतन नाम से स्कूल है। शुक्रवार सुबह वह कार से अपने स्कूल जा रहे थे, तभी रास्ते में एक होमगार्ड का बेटा खेत में पानी लगा रहा था। पानी का पाइप बीच सड़क पर फैला था। वहां से गुजरने के दौरान उनकी कार पाइप पर चढ़ गई। इसी बात को लेकर आरोपित होमगार्ड का बेटा उनके स्कूल आ गया और गाली गलौज कर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने हाथापाई की और स्कूल बंद करा देने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने महाराजपुर थाने में...