बदायूं, जून 22 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरातीनगर में घर के पानी के निकास को लेकर लोगों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। महिला ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव निवासी मीना पत्नी खेमपाल ने बताया कि घर का पानी बाहर गड्डे में भर गया। जिसको लेकर परिवार के ही प्रमोद, जसवीर, शांति देवी, मोहिनी ने उनके साथ गालीगलौज करते हुए झगडा करने लगे। गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने उसे लात घूंसों और लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरु कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गये। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...