नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, का. सं.। जनकपुरी के ए-1 ब्लॉक में कथित तौर पर सीवेज मिले पानी की आपूर्ति मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की खिंचाई की है। एनजीटी ने कहा कि गंभीर शिकायत के बावजूद डीजेबी ने उचित सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की। पानी के नए सैंपलों में अब भी बैक्टीरिया मिले हैं। एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को फिर से पानी के सैंपल लेकर टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। अदालत ने कहा है कि यह काम बिना डीजेबी को बताए करना होगा। सैंपल लेने का वीडियो भी बनाया जाए। मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि इससे पहले सीपीसीबी ने छह स्थानों से पानी के सैंपल लिए थे। इनमें से पांच स्थानों पर पानी में बैक्टीरिया मिले थे। डीजेबी ने अदालत को हलफनामा देकर कहा था कि 30 जून...