पीलीभीत, अगस्त 19 -- पूरनपुर। घर में बोतल में रखे बैटरी के तेजाब को एक महिला पानी के धोखे में पी गई। इससे महिला की हालत बिगड गई। महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पुलिस ने भी पहुंचकर महिला से जानकारी ली। सीएचसी से महिला को पीलीभीत रेफर किया गया है। पूरनपुर देहात क्षेत्र के मोहल्ला करीमगंज के रहने वाले साजिद रजा अपनी दुकान पर थे। घर पर मौजूद उनकी पत्नी सितारा ने बोतल में रखे तेजाब को पी लिया। तेजाब पीते ही महिला की हालत बिगडने लगी। दुकान पर जब साजिद को इसकी जानकारी हुई तो महिला को आनन फानन में सीएचसी लाया गया। मामला शक के दायरें में होने पर सीएचसी से इसकी जानकारी कोतवाली को दी गई। कोतवाल से महिला उपनिरीक्षक ने सीएचसी पहुंचकर महिला से घटना की जानकारी ली। पति ने बताया कि घर पर बोतल में बैटरी का तेजाब रखा हुआ था। पास में ही पानी की बो...