मऊ, जून 7 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर में शुक्रवार की सुबह पानी छोड़े जाने के बाद देर शाम लगभग सात बजे टिकरी-मुरादपुर गांव के सामने अचानक नहर टूट गई, इससे करीब सौ एकड़ खेत जलमग्न हो गए। खेत जलमग्न होने से किसान धान की नर्सरी को लेकर चिंतित है। हालांकि सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग ने नहर बंद कर दिया। और मरम्मत कार्य में जुट गए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शाम तक कार्य पूरा कर नहर पुनः चालू हो जाएगी। प्रथम पंचवर्षीय योजना में बनी एशिया की दूसरी चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर दोहरीघाट ब्लाक के किसानों की खेतीबारी के लिए वरदान है। मऊ जनपद से बलिया तक 350 किमी में फैली इस नहर से 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होती है। लेकिन इस बार नहर काफी विलंब से चालू हुई। पहले 20 मई तक नहर चालू हो जाती थी। लेकिन...