कुशीनगर, जून 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता खड्डा क्षेत्र के ग्राम भैंसहा घाट स्थित नारायणी नदी पर लगभग एक वर्ष के बाद लगा पीपापुल पानी के दबाव में फिर से बह गया। रेता क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों को खड्डा तहसील मुख्यालय आने जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पडेगा। खड्डा रेता क्षेत्र के मरिचहवा, शिवपुर, नारायनपुर, हरिहरपुर तथा महराजगंज जिले के सोहगीबरवा, शिकारपुर,भोथहा सहित आदि गांवों में लगभग 25 हजार लोग निवास करते हैं। खड्डा तहसील मुख्यालय आने जाने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं होने के चलते भैंसहा स्थित नारायणी नदी पर पीपापुल लगाया गया है। जिससे रेतावाती महज 10 किमी दूरी तय कर खड्डा आने जाने लगे। पिछले साल मानसून आने के बाद पीपा पुल हटा लिया गया था। बीते 30 नवम्बर के बाद पीपापुल लगना था। लेकिन दिसम्बर माह बीत जाने के बाद भी पीपापु...