साहिबगंज, मई 19 -- पतना। प्रखंड के ईमली चौक-दुर्गापुर मुख्य पथ पर छोटा माहगामा के पास झरना नाला पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है। संवेदक द्वारा पुल के पास से लोगों के आने जाने के लिए डायवर्सन बनाया है। बीते रविवार की रात झमाझम तेज बारिश के कारण पानी के तेज बहाव से डायवर्सन में कटाव आ गया है। जिससे अब लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। इधर छोटा माहगामा के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा एक महिने से बहुत धीमी गति से पूल निर्माण कार्य कर रहा है। डायवर्सन को भी ठीक से नहीं बनाया है, जिससे बारिश के कारण डायवर्सन पर कटाव आ गया है व लोगों को आवगमन में काफी दिक्कतें हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...