मिर्जापुर, जुलाई 15 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ओड़ी गांव के पास गड़ई नदी पर निर्माणाधीन पुल के दक्षिण तरफ आवागमन के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग सोमवार की रात पानी के तेज बहाव में बह गया। वैकल्पिक मार्ग बह जाने से कई गांव के लोगों का आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनवाने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी विभाग ओड़ी गांव के पास 2.10 करोड़ की लागत से गड़ई नदी पर नए पुल का निर्माण करावा रहा है l ग्रामीणों के आने जाने के लिए तत्कालिक रूप अस्थाई कच्चा मार्ग बनाया गया था। अहरौरा बांध से सिंचाई के लिए गड़ई नदी में इनदिनों पानी छोड़ा गया है l नदी के पानी की तेज धार में वैकल्पिक मार्ग बह गया। वैकल्पिक मार्ग बह जाने से लोगों को तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर काटते हुए गोगहरा एवं हसौली...