जमुई, अगस्त 5 -- सोनो, निज संवाददाता लगातार बारिश अब कहर बनकर टूट रही एक लगातार बारिश के कारण जहां गरीबों का आशियाना उजड़ जा रहा है वहीं नदियों में आई उफान के कारण पुल पुलिया वह जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की समस्या उत्तपन्न हो गई है।। रविवार को नदी में पानी के तेज वहाव में खैरालेवार-पिंडारी मुख्य मार्ग पर स्थित बदगामा गांव के पास झांझी नदी पर बना पुलिया का एक हिस्सा बह गया। इसके चलते इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। सबसे ज्यादा असर बदगामा, पिंडारी और चकाई प्रखंड से सटे सीमावर्ती गांवों पर पड़ा है, जिनका संपर्क अब बटिया समेत अन्य मुख्य बाजारों और सेवाओं से टूट गया है।ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2021-22 में बनाया गया था। मात्र तीन वर्षों में उसका बह जाना निर्माण में लापरवाही ...