गाज़ियाबाद, जून 21 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में 11 जून को पानी के विवाद में बुजुर्ग की हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। कनावनी गांव में किराये पर रहने वाली राखी का पैर सोनम की बाल्टी में लगने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले थे, जिसमें सोनम के पिता रामसिंह के सिर में डंडा लगने के बाद उनकी मौत हो गई थी। दीपक, सुदेश, संदीप, मनीष व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार थे, जिनमें से दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दीपक से पूछताछ के आधार पर बाकी आरोपियों को भी तलाश रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...