जौनपुर, जुलाई 13 -- यूपी के जौनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार देर रात पानी का छीटा पड़ जाने के कारण हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये घटना खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास का है। शेखपुर सुतौली गांव का रहने वाले जयनाथ का 35 साल का बेटा संतोष कुमार अपने छोटे भाई के साथ शनिवार की रात लगभग 8 बजे डीजल लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से खुटहन बाजार जा रहा था। उसी समय गौसपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़े रहे तीन लोग चंद्रभान यादव, शैलेश यादव व सुरेंद्र यादव के ऊपर मोटरसाइकिल से पानी का छीटा पड़ गया। इसी बात को लेकर तीनों ने बाइक सवार ...