बुलंदशहर, अगस्त 17 -- कस्बा क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर को अमरोहा जनपद की सीमा से जोड़ने वाले गंगा पुल सम्पर्क मार्ग का पानी के तेज बहाव में कटान हो रहा है। 3 वर्ष पूर्व की भांति पुल को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग के गंगा में धंसने के डर से जनपद की सीमा से लगे दोनों ओर के प्रशासन में खलबली मच गई। प्रशासन पुल से लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद कर दिया है। अमरोहा जनपद की प्रशासनिक टीम अपनी निगरानी में मिट्टी के कट्टों से मार्ग के कटान को रोकने का प्रयास कर रही है। हजारों की संख्या में कट्टे पानी मे डाले जाने के बावजूद गंगा की भीषण धाराओं के चलते कटान रूक नहीं पा रहा है। वर्ष 2011 में शुरू हुए गंगा पुल निर्माण का कार्य 2013 में पूरा हुआ था। मात्र 12 वर्ष के अंतराल में गंगा पुल सम्पर्क मार्ग दो बार पानी के बहाव से कट चुका है। शनिवार शाम एसडीएम हसनपुर न...