अलीगढ़, फरवरी 17 -- अलीगढ़ : नगर निगम जलकल विभाग महानगर में पानी के अवैध कनेक्शन को चिन्हित करेगी। अवैध कनेक्शन को वैध किया जाएगा या फिर बंद किया जाएगा। शहर के अलग अलग हिस्सों में लोगों ने पाइप लाइन से कनेक्शन से लिए हैं। लगभग 10 हजार अवैध कनेक्शन संचालित हैं। शहर के कई वार्डों में अवैध कनेक्शन को लेकर नगर निगम ने अभियान चलाया था, उस दौरान वार्डों में विरोध हो गया था। अब टीमें घर-घर पहुंचकर कनेक्शन की वैधता व वाटर टैक्स बिल की जांच कर रही हैं। जलकल विभाग के अवर अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शनों को खत्म कराया गया है। अवैध कनेक्शन चिन्हित करने का काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...