सीवान, जुलाई 13 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में इस साल करीब साढ़े 11 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसल मक्का की बुआई हुई है। इस निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बुआई हुई है। मक्के की फसल इस साल अच्छी भी है। लेकिन, लगातार कई दिनों से बारिश नहीं होने के चलते यह फसल भी सूख जाने के कगार पर पहुंच गई है। इस स्थिति में किसानों को अब धान के साथ-साथ मक्के की भी सिंचाई करनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि पानी के अभाव में पौधे ग्रोथ नहीं कर पा रहे हैं। यह फसल भी मुरझाने लगी है। आषाढ़ महीना के बीतते ही सूखे की नौबत आ गई है। मौजूदा समय में जिले का हर क्षेत्र सूखा सा पड़ गया है। नहर में पानी नहीं होने से उस क्षेत्र के लोग भी अपनी धान की फसल की सिंचाई कर रहे हैं। इस साल बारिश का आलम यह है कि जिले के अधिकतर जलाशयों में पानी नहीं है। बारिश की कमी से चौपट होत...