दुमका, सितम्बर 3 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बृन्दावनी में कई अनियमितताएं उजागर हुई। मंगलवार को 186 बच्चों में से मात्र 52 ही बच्चे उपस्थित पाए गए। पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था के लिए लगाया जलमीनार विगत तीन माह से खराब पड़ा है। जिस कारण जलापूर्ति का एक पाइप टूटा हुआ है। पानी टंकी तक नहीं चढ़ने के कारण शौचालय तक पानी नहीं पहुंचता है जिससे सप्ताह भर से अधिक समय से शौचालय बंद ताला लटका मिला। बच्चों के मुताबिक शौच के लिए बच्चे को खुले में जाना होता है। कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तक के बच्चों के बैठने के लिए दरी की व्यवस्था तक नहीं है। बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। पाकशाला में रसोईया गैस के बजाय भोजन लकड़ी से बनाया जा रहा था। विद्यालय में सचिव कक्षा संचालन करते पाए गए। वहीं गुरु गोष्टी में सहायक ...