सीतामढ़ी, अगस्त 27 -- सीतामढ़ी। प्रकृति की मार से इस बार जिला के धान उत्पादक किसान को इन दिनों तबाही झेलनी पड़ रही है। सावन के बाद भादो मास में भी बारिश ने इस बार इस तरह दगा दिया है कि खेतों में लगे धान के पौधे पानी के अभाव में पीला होने लगे है। अधिकांश खेतों में तीन से चार इंच पानी के नहीं लगे होने के चलते विभिन्न प्रकार के खरपतवार तेजी से उगने लगे है। कृषि विभाग की माने तो इस साल जिले में एक लाख सात हजार 457 हेक्टेयर में धान की रोपनी हुआ है। लेकिन इस भादो माह में पर्याप्त बारिश नहीं होने से धान की पत्तियां सूखने लगे है। हालांकि सावन माह में किसानों ने अपनी धान की फसल को बचाने के लिए पंपसेट से सिंचाई किया था। किसानों को उम्मीद थी कि भादो माह में भरपूर बारिश होगी। लेकिन अचानक बारिश की कमी ने फिर परेशानी में डाल दिया है। किसान अमर सिंह, भारत...