रांची, मई 11 -- खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड के राय पंचायत के अंतर्गत आने वाले राय बस्ती का हेडखोर टोला और नीमटोला बस्ती पेयजल की समस्या एक बड़ी चुनौती बन गई है। सुबह होते ही छोटे से जलमीनार के नीचे पानी लेने के लिए महिला- पुरुष और बच्चों की भीड़ लग जाती है। भीड़ में सभी लोग पहले पानी लेने के चक्कर में आपस में झगड़ा करने लगते हैं। दैनिक मजदूरी करने वाली महिला बिरसी देवी ने कहा कि पिछले 10- 15 वर्षों से हेडखोर टोला के लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस टोला में पानी लेने को लेकर महिलाओं और बच्चों के बीच आए दिन झगड़ा- झंझट होते रहता है, कई बार तो बात मारपीट तक पहुंच जाती है। गांव की महिला रूपा देवी ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर बस्ती का हर परिवार चिंतित रहता है। गांव की घरेलू महिला खुशबू कुमारी ने कहा कि सुबह जल्दी- जल्...