कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- बारा, संवाददाता। कौशाम्बी ब्लॉक के रक्सराई गांव के मजरा चौपुरवा की सुनीता देवी, गुड्डी देवी, सरोज देवी तथा बच्चियां गोपी, कीर्तिका, राजी, काव्या शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान बैठक ले रहे डीडीओ शैलेन व्यास से उन्होंने पेयजल से जुड़ी समस्या की शिकायत किया। डीडीओ को बताया कि उन्हें मई-जून से पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पेयजल जुटाने के लिए उन्हें 250 रुपये महीने खर्च करना पड़ रहा है। डीडीओ ने उन्हें सचिव व सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र शुक्ल ग्राम पंचायत सचिव नितिन सिंह को निर्देशित किया जल्द हैंडपंप दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...