देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर। देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 अंतर्गत कुंडा कोल टोला के लोग पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं। पूरा इलाका ड्राई जोन के दायरे में आता है। यहां के हालात ऐसे हैं कि चापाकल या बोरिंग से भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाता। नतीजतन मोहल्ले के लोग पीने योग्य पानी की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा मोहल्ले में लघु जलापूर्ति योजना शुरू की गई थी। लेकिन रखरखाव के अभाव में वह भी ठप पड़ा हुआ है। मोहल्ले में कहीं पर भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी खुले में बहते रहता है। जिससे गंदगी और दुर्गंध का माहौल बना रहता है। सड़कों की हालत भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। जबकि कई गलियों में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। म...