जमशेदपुर, अप्रैल 18 -- जमशेदपुर। विधायक सरयू राय शुक्रवार को राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धातकीडीह पहुंचे। उन्होंने विद्यालय का भ्रमण कर समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने 1 साल से स्कूल में पानी का कनेक्शन नहीं होने की समस्या के मसले पर जुस्को के वरीय अधिकारी आरपी सिंह से फोन पर बात की। उन्होंने उन्हें इस मसले का समाधान कर पानी का कनेक्शन देने के लिए कहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार से उन्होंने इस मामले में एक आवेदन देने के लिए कहा, ताकि वे उसे टाटा स्टील को अग्रसारित कर सकें। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2024 में करीब 7:75 लाख रुपए बिल बकाया होने के आधार पर जुस्को ने पानी का कनेक्शन काट दिया था। प्रधानाध्यापक ने इस मामले की जानकारी सभी विभागीय पदाधिकारी को दे दी थी। उन्होंने दो-दो बार जुस्को में पानी का कनेक्शन देने को लेकर आवेदन ...