टिहरी, अप्रैल 6 -- नरेंद्रनगर ब्लॉकी भरपूर पट्टी के कई गांव के ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने पेयजल समस्या हल न होने पर गहरा आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने धरना देते हुए जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जबकि कुर्न की प्रशासक पुष्पा रावत ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। जल जीवन मिशन योजना के तहत जल संस्थान और जल निगम ने डोबरी, खरसाड़ा, किरोड़, कुर्न, बौंठ, कुंडी, दनाड़ा, साकिनी, पाली, सिंस्वाड़ा, चिलपड़, चौंड, मसूण आदि गांव के ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शन तो कर दिए हैं, लेकिन पेयजल स्रोत व टैंक निर्माण कार्य नहीं होने से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। कुर्न गांव की ग्राम प्रशासक पुष्पा रावत ने पेयजल समस्या के निराकरण के लिए शनिवा...