लखनऊ, जून 14 -- पानी की समस्या दूर करने के लिए जलकल महाप्रबंधक की सख्ती पर कई टीमें निरीक्षण पर निकलीं। जीएम ने अधिकारियों को पानी की गुणवत्ता जांचने के भी निर्देश दिए हैं। कई इलाकों में जलकल अधिकारियों ने पानी न आने या गंदा पानी आने की समस्या दूर भी की। महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ जोन-1 के प्रमुख पंपिंग स्टेशनों और इलाकों का निरीक्षण किया। लालबाग जोनल पंपिंग स्टेशन, मीराबाई जोनल पंपिंग स्टेशन तथा नरही बाजार के सेठ रामजस लेन, बालेश्वर मंदिर लेन, रामजस रोड और तुफैल अहमद लेन में पानी की गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता उत्कर्ष राय, अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव, अवर अभियंता हरेंद्र यादव और जल परीक्षण के विशेषज्ञ कैमिस्ट पुष्पेंद्र भी मौजूद रहे। जोन-2 में राजाजीपुरम क्षेत्र की जिम्मेदारी पीएसएस राजेश कपूर ...