गिरडीह, अप्रैल 29 -- गावां, प्रतिनिधि। मंझने के ग्रामीणों ने अनियमित पेयजलापूर्ति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथ में खाली बाल्टी, डेगची आदि लेकर लोग मुख्य सड़क पर बैठ गए। जिससे गावां सतगावां पथ में लगभग दो घण्टे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग के द्वारा सभी मोहल्लों में पाइप नहीं लगाया गया है। जिससे काफी संख्या में लोग पेयजल से वंचित हो जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पाइप जगह जगह लीक होने के कारण सड़क पर भी पानी बहता रहता है। ग्रामीणों का कहना था कि मंझने में एक व्यक्ति के द्वारा अपने मोहल्ले में पेयजलापूर्ति का पाइप लाइन नहीं बिछाने से आक्रोशित होकर दूसरे मोहल्ले में जा रहे पाइप लाइन को तोड़ दिया है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। सड़क जाम की सू...