भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर। शहर में गहराते जलसंकट के बीच पिछले कुछ दिनों से विवि के साहेबगंज क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार सुबह इलाके के लोग आक्रोशित हो गये। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाल्टी-बर्तन लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने पहुंच गये। इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा वरीय अधिकारियों से बातचीत कर खराब पड़े बोरिंग को जल्द से जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए। बता दें कि वार्ड संख्या 10 में ही आगामी कुछ दिनों में पार्षद की खाली पड़ी सीट को लेकर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...